कोरोना रिटर्न्स : चीन से आने वाली फ्लाइट पर तत्काल लगे रोक
नई दिल्ली | चीन में एक बार फिर कोरोना विस्फोटक स्थिति में आ गया है | हालात को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने चीन से आने वाली फ्लाइट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है | इस संबंध में उन्होंने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र भी लिखा है | इसमें उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है | उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि चीन में कोराना का विस्फोट भारत के लिए अलार्मिंग सिग्नल है | हमें तत्काल सचेत होने और कोरोना से निपटने के उपाय करने की जरूरत है |