क्रिकेट : सचिवालय विंग्स ने सचिवालय हरीकेन को हराया
स्वर्गीय संदीप मोहन चमोला स्मृति टी- 20 प्रतियोगिता
सचिवालय लायन्स ने जीता अपना मुकाबला
मैन ऑफ दी मैच पहले मैच में रहे संजय वही दूसरे मैच में मैन ऑफ दी मैच रहे मदन
देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड मे आज दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच सचिवालय हरीकेन एवं सचिवालय विंग्स के बीच खेला गया। हरीकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 07 विकेट पर 180 रन बनाये। विनोद ने 36, रवि ने 27 रन बनाये। गेंदबाजी मे संजय ने तीन विकेट लिए। विंग्स ने बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 03 विकेट खोकर प्राप्त किया। संजय ने 70, दिनेश ने 52 रन बनाये। मैन ऑफ दी मैच संजय को दिया गया।
दूसरा मैच सचिवालय लायन्स एवं सचिवालय ईगल के बीच खेला गया। लायन्स ने पहले खेलते हुए 08 विकेट पर 124 रन बनाये। मदन ने 35, संदीप ने 20 रन बनाये। गेंदबाजी मे राजीव नयन पांडे ने 03, तेजपाल ने 02, अरून सिंह ने 02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल की टीम 19.3 ओवरों मे 112 रनों पर आउट हो गयी। पुष्पेंद्र ने 38, अरून एवं देवेंद्र ने 18- 18 रन बनाये। मदन ने 04, अनिल जोशी ने 02 विकेट लिए। इस प्रकार लायन्स ने मैच 12 रनों से जीता। मदन को मैन ऑफ दी मैच दिया गया।