क्रिकेट : ऊर्जा कप प्रतियोगिता में रनो का बना नया कीर्तिमान
देहरादून | सचिवालय ने ऊर्जा कप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर 293 बनाया और उत्तराखंड विभाग ने टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया। ओपनिंग साझेदारी में ऐतिहासिक साझेदारी: सागर कुमार ने 150 और प्रमोद नेगी ने 106 रनों की पारी खेली। कुआं वाला में खेले गए पहले मैच में जल संस्थान उत्तराखंड ने फॉरेस्ट 11 की टीम को 67 रनों से हराया मैन ऑफ द मैच देवराज तोमर ने और ऑलराउंड प्रदर्शन किया 57 रन और 3 विकेट लिए। फॉरेस्ट 11 के रविंद्र सिंह नेगी ने चार विकेट लिए वही सचिवालय और सिडकुल के बीच खेले गए मैच में आज रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन हुआ जिसमें सचिवालय ने 293 का लक्ष्य सिडकुल के सामने रखा। सागर कुमार ने 150 रन और प्रमोद नेगी ने 102 रन की पारी खेली अजीत शर्मा ने सचिवालय की टीम की तरफ से चार बल्लेबाजों को आउट किया और रिकॉर्ड तोड़ 293 रनों की साझेदारी करी सचिवालय की टीम ने सिडकुल की टीम को 162 रनों से करारी मात दी। मैन ऑफ द मैच सागर कुमार रहे आर्यन छेत्री क्रिकेट मैच में खेले गए दून सुपर कॉप्स और पोस्ट ऑफिस उत्तराखंड के बीच मैच में दून सुपर कॉप्स ने पोस्ट ऑफिस उत्तराखंड को 51 रनों से हराया महेंद्र सिंह नेगी मैन ऑफ़ द मैच रहे उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली। सीएमओ 11 ने रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट को तीन विकेट से हराया मैन ऑफ द मैच अभिमन्यु सिंह बने उन्होंने पांच विकेट और 21 रनों की शानदार पारी खेली आज मैदान पर विपिन कुमार टोनी सनी ठाकुर आदि मौजूद रहे





















