दंपप्ति ने दून वैली उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष पर धमकी देने का लगाया आरोप, जानिए खबर
देहरादून। दून वैली उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष पंकज मैसोन पर गुप्ता दंपप्ति ने धमकी देने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाये हैं। देहरादून प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्णिमा गुप्ता पत्नी नितिन गुप्ता ने बताया कि वह 99/1,राजपुर रोड, देहरादून की निवासी है। मेरी 68/58/1,घोसी गली देहरदून में मेरे ससुर स्वर्गीय हरीश कुमार गुप्ता की संपत्ति है। और यह संपत्ति कमर्शियल क्षेत्र के दायरे में है जहां पर पार्किंग सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा गार्ड सहित अन्य सुविधा मौजूद है। उक्त संपत्ति के खाली जमीन पर कुछ डेली फड़ बाजार लगाकर थोड़ी बहुत आय का जरिया बना रखा है। और उस इनकम से मेरे स्वर्गीय ससुर के समय से चल रहे बैंकों के करोड़ो क़र्ज़ की क़िस्त भुगतान कर रही हूँ। साथ ही मेरे पति नितिन गुप्ता हार्ट का मरीज हैं पूर्व में उन्हें दो बार अटैक भी पड़ चूका है। डॉक्टर ने उन्हें टेंशन नहीं देने की सलाह दे रखी है। गुप्ता दंपप्ति ने कहा कि दून वैली उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष व बीजेपी संगठन से तालुक रखने वाला पंकज मैसोन पिछले एक वर्ष से मुझे व मेरे परिवार को प्रताड़ित करता आ रहा है। इतना ही नहीं उसने विभिन्न विभागों में जाकर मेरी झूठी शिकायत की है, जबकि मैं उक्त संपत्ति की निगम में टैक्स भी जमा कराती आ रही हूँ। पत्रकार वार्ता में गुप्ता दंपप्ति ने बताया कि पंकज मैसोन ने प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर अपने व अपने भाजपा संगठन का दुरुपयोग कर लगातार दबाव बना रहा है। वहीं जब मैं अपनी शिकायत लेकर प्रशासन व पुलिस के पास जाती हूँ तो उल्टा मुझे व मेरे बीमार पति को धमकी देने के साथ साथ पंकज मैसोन से समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है और पिछले एक साल से संघर्ष करने के बाबजूद भी कहीं से न्याय व इन्साफ नहीं मिला है |