दीपक सिंह रावत, गंभीर सिंह चौहान और देवराज पाल का नॉर्थ जॉन ब्लाइंड क्रिकेट टीम में हुआ चयन
देहरादून | दीपक सिंह रावत, गंभीर सिंह चौहान और देवराज पाल का नॉर्थ जॉन ब्लाइंड क्रिकेट टीम में चयन हुआ है | तीनों ही अब 23 से 26 सितंबर 2025 तक दिल्ली में ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे और फिर 27 को वहीं से गोवा के लिए रवाना होंगे जहां पर वे इंटर जॉन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे | इस टीम में नॉर्थ जॉन से ही खिलाड़ियों का चयन उनकी विगत वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर किया है |तीनों ही खिलाड़ी जिनमें दीपक बी 3 कैटेगरी,गंभीर बी 2 कैटेगरी और देवराज बी 1 कैटेगरी के खिलाड़ी हैं लगभग 6 से 7 वर्षों से राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में ही कोच नरेश सिंह नयाल के सानिध्य में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं।तीनों ही इसी संस्थान के विद्यार्थी हैं |तीनों का टीम में चयन होने से कोच के साथ साथ सी ए बी यू के के पदाधिकारियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कोच और खिलाड़ियों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं | साथ ही उनसे अब जोनल टूर्नामेंट में अच्छे खेल प्रदर्शन की भी आशा है | इस बार उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड ने एक और उपलब्धि हासिल की है कि इस टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड से हो आशीष सिंह नेगी को कोच अप्वाइंट किया है।नेगी पूर्व इंटरनेशनल ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो कि बी 2 कैटेगरी में खेलते थे और अब उनके लंबे अनुभव के चलते ही उनको ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है | तीनों ही खिलाड़ियों ने संस्थान को धन्यवाद दिया है कि उनको लगातार सपोर्ट किया है और हमेशा उनके लिए सुविधाएं मुहैया कराई हैं।लगातार ट्रेनिंग करने का मौका भी प्रदान किया है |





















