देहरादून : केक खाने से किसी को हुई उल्टी तो कोई गश खाकर गिरा, जानिये खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Sunday, April 21, 2024 · Leave a Comment

देहरादून पटेलनगर का मामला
देहरादून। देहरादून पटेलनगर में केक खाने से किसी को हुई उल्टी तो कोई गश खाकर गिर गया | वरिष्ठ पत्रकार राज छाबड़ा ने जानकारी दी कि शनिवार समय शाम को 7:00 बजे देहरादून की प्रसिद्ध दुकान बीकानेर मिष्ठान भंडार एवम राजस्थान स्वीट्स स्थित पटेल नगर से एक केक मंगाया जब वह केक काटा गया और सभी लोगों को बांटा गया उसमें से कुछ लोग केक खाने के 5 मिनट बाद ही उल्टियां करने लगे और कुछ गश खाकर गिर गए। जब केक को देखा गया तो केक के अंदर फफूंदी लगी हुई थी और केक से गंदी बदबू आ रही थी, आपको बता दे की जिसका जन्म दिवस था उसका नाम वरुण राठी पहाड़ केसरी अखबार के संपादक है, जब घर पहुंचे प्रेमनगर में तो उन्हें अचानक उल्टियां हुआ पेट में दर्द होने लगा जहां उनकी फैमिली वाले उन्हें सरकारी प्रेमनगर हॉस्पिटल में लेकर गए जहां उनका उपचार हुआ , जब मेडिकल वहां पर कराया गया मेडिकल में इन्फेक्शन पाया गया यह सूचना मिलने के बाद कुछ लोग पटेल नगर से दुकान बीकानेर में पहुंचे जहां पर बवाल करते हुए पटेलनगर क्षेत्र पुलिस चौकी में फोन किया गया और फूड इंस्पेक्टर को मौके पर फोन किया गया जहा केक को आज चेक करने के लिए फूड लैब में भेजा जाएगा। आपको बता दे की पूर्व में भी पटियाला में ही कुछ दिन पहले बर्थ डे पर केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत हुई थी। परिवार ने बर्थडे पर केक ऑनलाइन मंगवाया गया था। बच्ची ने केक खाया तो उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर शरीर ठंडा पड़ गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई थी। ऐसे ही देहरादून के पटेलनगर में इस तरह के आये मामले की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।