देहरादून के लिए गर्व का क्षण, जानिए खबर
“The Mad Woman Show – A Slam Poetry Competition” कार्यक्रम 22 फरवरी को
देहरादून | प्रसिद्ध कवयित्री और Whisper from My Graveyard पुस्तक की लेखिका, देहरादून (उत्तराखंड) की तमन्ना शर्मा, दिल्ली के प्रतिष्ठित साहित्य महोत्सव “The Mad Woman Show – A Slam Poetry Competition” की मेजबानी करेंगी। यह कार्यक्रम 22 फरवरी 2025 को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित किया जाएगा।यह आयोजन कविता के उत्साह, कच्ची भावनाओं और प्रभावशाली प्रस्तुतियों का साक्षी बनेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय साहित्य महोत्सव के इस विशेष आयोजन में रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।स्कूल शिक्षक हरिसिमरन सिंह ने इस मौके पर कहा, “यह देहरादून के लिए गर्व का क्षण है कि एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली तमन्ना शर्मा आज सोशल मीडिया पर एक चर्चित नाम बन गई हैं और लोग उनकी कविताओं से जुड़ रहे हैं। जब वे दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित मंच पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं, तो यह हमारे लिए गर्व और संतोष का विषय बन जाता है।”