देहरादून : लिव इन रिलेशन पाश्चात्य संस्कृति का अभिशाप
देहरादून | भारतीय समाज में बढ़ते यौन अपराध, अनैतिकता, वैवाहिक संबंधों में बिखराव, बढ़ते तलाक के मामलों के लिए लिव इन रिलेशन रिश्तो को जिम्मेदार बताते हुए सामाजिक संस्थाओं ने इसे पाश्चात्य संस्कृति का अभिशाप बताया और इसे भावी पीढ़ी के लिए खतरनाक बताया है। लिव इन रिलेशन संस्कृति के दुष्प्रभावों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए महिलाओं ने इस कुसंस्कृति पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार से कठोर कदम उठाने की भी पुरजोर मांग की है। संयुक्त नागरिक संगठन के तत्वाधान में सिटी बैंक के हाल में आयोजित गोष्टी में दून के प्रबुद्ध वरिष्ठ जागरूक नागरिकों ने अपने विचारों में कहा भारतीय संस्कृति,धार्मिक परंपराएं इन संबंधों की स्वीकार्यता के विरुद्ध हैं। इन्हें सामाजिक मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा इस कुसंस्कृति पर रोक लगाने के लिए उन अभिभावकों को खुद भी पहल करनी होगी जो उच्च शिक्षा नौकरी आदि के लिए अपने शहरों से दूरदराज के नगरों में बचचो को भेज देते हैं और अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते हैं। विचारों में यह भी कहा गया कि आम नागरिक अपने मकानों को किराए पर देने से पहले युवाओं युवतियों पर प्रतिबंध लगाएं कि वह अपने घरों को अविवाहित जोड़ों के लिए मैंखाने क्लब या व्यभिचार का अड्डा नहीं बनने देंगे। गोष्ठी में सहभागियो ने एकमत से निर्णय लिया कि लिव इन रिलेशन संस्कृति के विरुद्ध जागरूक संस्थाओं के सहयोग से जनआंदोलन शुरू किया जाए और छात्र-छात्राओं युवाओं अभिभावकों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत किया जाए।कार्यक्रम में नन्ही दुनिया की किरण उल्फत, संकल्प शिक्षण संस्था की अनीता नेगी,करीर संस्था की अमरजीत कौर, सिख वेलफेयर सोसाइटी की जसमिनदर कौर जससल,हर्षिल की रमागोयल, स्वतंत्रता सेनानी संगठन की कुसुम धस्माना सहित संयुक्त नागरिक संगठन के ब्रिगेडियर के जीबहल, क्षत्रिय चेतना मंच के एडवोकेट रवि सिंह नेगी,,दून एक्स सर्विस लीग के कर्नल बीएम थापा,पैंशनरस संगठन के चौधरी ओमबीर सिंह,कर्नल गंभीर सिंह, दून फूड रिलीफ के जितेंद्र डंडोना,पेंशनर संगठन के चौधरी ओमवीर सिंह,रुलक के अवधेश शर्मा सहित जगमोहन मेहंदीरत्ता,सुशील त्यागी,मुकेश नारायण शर्मा, शक्ति प्रसाद डिमरी, ताराचंद्र गुप्ता, विशंभर नाथ बजाज, रणजीत सिंह कैंतुरा, प्रकाश नागिया आदि शामिल थे। संयुक्त नागरिक संगठन के छह वर्ष पूरे होने पर संस्था की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पदाधिकारियों ने सामाजिक हितों के लिए इसके विस्तार करने पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर नन्ही दुनिया की किरण उल्फत तथा संसदे के सुशील त्यागी द्वारा संकल्प संस्था के एडवोकेट रवि सिंह नेगी तथा अनीता नेगी ने शाल उड़ाकर इनको सम्मानित भी किया।