देहरादून : मिस्टर नॉर्थ इंडिया का फिनाले दून में 4 फरवरी को होगा
देहरादून। हिमालयन बज द्वारा आयोजित की जा रही वार्षिक फैशन प्रतियोगिता मिस्टर नॉर्थ इंडिया का ग्रैंड फिनाले 4 फरवरी को देहरादून के टर्नर रोड स्थित अशोका स्पा एंड रिसॉर्ट्स में होने वाला है। आगामी प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए, सह-संस्थापक गौरवेश्वर सिंह ने कहा, मिस्टर नॉर्थ इंडिया उन सभी इच्छुक युवा लड़कों के लिए एक प्रमुख प्रतियोगिता है, जो फैशन उद्योग में एक मॉडल के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस प्रतियोगिता के तहत, प्रतिभागियों को मार्गदर्शन मिलता है और फैशन उद्योग में अपने मॉडलिंग करियर शुरू करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया जाता है। पेजेंट की उत्तरी भारत में व्यापक पहुंच है और इसने उद्योग में कई प्रतिभाओं को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। उन्होंने आगे कहा कि मिस्टर नॉर्थ इंडिया के विजेता एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस संस्करण के प्रतियोगियों के बारे में विवरण साझा करते हुए, गौरवेश्वर ने कहा, ष्विभिन्न उत्तर भारतीय राज्यों के सभी प्रतिभागी देहरादून पहुँच चुके हैं। इन प्रतिभागियों में जम्मू-कश्मीर के अभिषेक सिंह, दिल्ली के मिहिर भाटिया, उत्तराखंड के कार्निक दत्ता, हिमाचल प्रदेश के रोहित ठाकुर, मध्य प्रदेश के सूर्यवंश प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश के विक्रांत चैधरी, पंजाब से सागर गांधी और हरियाणा से अनुज जांगड़ा शामिल हैं। सभी फाइनलिस्ट का स्वागत अशोका स्पा एंड रिसॉर्ट्स के मालिक वरुन ढांड और निष्ठा ढांड, 70 परसेंट रेस्त्रो कैफे के संस्थापक अक्षित और आर्यन, और मिस्टर नॉर्थ इंडिया के पूर्व विजेता युवराज दत्ता और उपविजेता रोहन राजा द्वारा किया गया।