देहरादून पहुँची पहली भारतीय-नेपाली फिल्म प्रेम गीत 3 के प्रमोशन के लिए टीम , जानिए खबर
देहरादून | बॉलीवुड में अब पहली बार भारत और नेपाल की फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है। लम्बे समय से चर्चित यह फिल्म और कोई नहीं, बल्कि प्रेम गीत 3 है, जो भारत और नेपाल की पहली फिल्म है। ट्रेलर के रिलीज़ के बाद से ही इसकी चर्चा दोगुनी हो गई है। ऐसे में मेकर्स, इसके प्रमोशन पर बारीकी से ध्यान दे रहे हैं। बीते दिन देहरादून में इसके प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष काले और प्रशांत गुप्ता, डायरेक्टर संतोष सेन और मुख्य किरदार प्रदीप खड़का तथा क्रिस्टीना गुरुंग सहित म्यूजिक कम्पोज़र पवनदीप राजन ने शहर में दस्तक दी। मीडिया से रूबरू होने के साथ ही फैंस से सभी सेलेब्रिटीज़ मुखातिब हुए। प्रदीप खड़का फिल्म के बारे में कहते हैं, “फिल्म प्यार और त्याग की कहानी को बहुत ही खूबसूरती से बयान करेगी। कहीं न कहीं हम सभी एक समान लाइफस्टाइल शेयर करते हैं। इस फिल्म के माध्यम से भी दर्शकों को बेहतरीन लाइफस्टाइल देखने को मिलेगी।” क्रिस्टीना गुरुंग कहती हैं, “यह कहानी प्यार, बदला, त्याग, एक्शन और ड्रामा का भरपूर तड़का लगाती है। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ, और भविष्य में भी इस तरह की कहानियों पर काम करने की चाहत रखती हूँ।” म्यूजिक कम्पोज़र पवनदीप राजन कहते हैं, “फिल्म के सारे ही गाने बहुत ही उम्दा हैं। मुझे इस फिल्म के माध्यम से एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका मिला है। उम्मीद करता हूँ कि हमेशा की तरह मेरी आवाज़ को श्रोता स्नेह देंगे।” नेपाली फिल्म ‘प्रेम गीत 3’ नेपाल के सुपरहिट ‘प्रेम गीत’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है। इसके पहले दोनों भागों में अभिनेता प्रदीप खड़का नजर आए हैं। तीसरे भाग में भी प्रदीप मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ‘प्रेम गीत 3’, ‘प्रेम गीत’ और ‘प्रेम गीत 2’ से अलग एक भव्य पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसका बजट भी पिछली दोनों फिल्मों से काफी बड़ा है। प्रदीप खड़का और क्रिस्टीना गुरुंग अभिनीत फिल्म प्रेम गीत 3 मूल रूप से नेपाली फिल्म है, जिसे अब भारत में भी रिलीज़ किया जा रहा है। दर्शकों द्वारा फिल्म का टीज़र काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सिनेमा का बेहतरीन मसाला मौजूद है, जो प्रेम और गीत नाम के जोड़े की प्रेम कहानी पर आधारित है। दो ब्लॉकबस्टर के बाद इसका तीसरा भाग 23 सितंबर, 2022 को सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है।