देहरादून : पीएम मोदी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिनदरियालाल राही ने जाहिर की यह अंतिम इच्छा, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, December 9, 2023 · Leave a Comment

देहरादून | दून अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती उत्तरकाशी के शतायु पूरी कर चुके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिनदरियालाल राही ने जाहिर की अंतिम इच्छा।इस सेनानी ने अपनी आवाज को अपने पुत्र चिरंजीव के माध्यम से शब्दों का जामा पहनाया है। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में इन्होंने केंद्रीय तथा राज्यों की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में आजादी का इतिहास तथा सेनानियों की जीवनी को प्रमुख स्थान देने तथा पूर्व की भांती भूखंड आवंटित करने की मांग की है। इन्होंने कहा है की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल तथा सेनानी सदन स्थापित किया जाए, केंद्रीय तथा राज्य सेवाओं में 10% लम्बवत आरक्षण तीसरी पीढ़ी तक लागू किया जाए।इनकी प्रमुख मांग है कि भारत सरकार द्वारा सेनानियों के हितों को लेकर जो एमिनेंट कमेटी पूर्व वर्षों में गठित की गई है इसमें प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को वयोवृद्ध सेनानियो की जगह शामिल किया जाए जो अपने हितों के लिए सुझाव भेजने में समर्थ है। क्योकि देश में बचे अस्वस्थ सेनानी अब इस अवस्था में नहीं है कि वे इस कमेटी में होने वाली बैठक में नियमित रूप से शामिल हो सके।