देहरादून : राजीव गांधी स्टेडियम में 10 अप्रैल से IPL की तर्ज़ पर DCL का होगा रोमांच
देहरादून | आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान
आयोजक Department Sports Society के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद सरकारी कर्मचारियों को तनाव और व्यस्तता भरी जिंदगी के बावजूद कुछ पल मनोरंजन और शारीरिक फिटनेस के लिए निकालने के लिए प्रेरित करना है। 10 अप्रैल से शुरू होने के बाद 27 अप्रैल को फाइनल खेला जाएगा। 11 टीमों के खिलाड़ी इसमें अपने हुनर और जोश का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में विजयी होने वाली टीम को 5 लाख रूपये की धनराशि दी जायेगी |
टीमें इस प्रकार है …
FDA LEGENDS, 46 BN WARRIORS, URJA POWER PANTHERS, SIDCUL RISING STARS, RURAL SUPER GIANTS, UK TREASURIES TITANS, IRRIGATION SUPER TITANS, SACHIWALAY SUPER KINGS, HDR THUNDER COPS] MDDA ELITE VICTORS & BANKERS UNITED शामिल हैं।
CM पुष्कर सिंह धामी प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर 6 बजे करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराष्ट्र एवं गोवा के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी तथा खेल मंत्री रेखा आर्य तथा अन्य लोग होंगे। उद्घाटन समारोह को मनोरंजन से भरने के लिए लोक गायक इन्दर आर्य एवं प्रियंका महर स्टेज शो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम होंगे । मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा DCL-2025 ट्रॉफ़ी का अनावरण भी होगा। शाम 7 बजे रात्रि पहला मैच FDA LEGENDS बनाम 46 BN WARRIORS होगा। दीपक जोशी ने प्रेस वार्ता में कहा कि आईपीएल की तर्ज पर प्रतियोगिता रखे गए हैं। प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी के साथ ही 2 अतिरिक्त खिलाड़ी होंगे। टीमों के मालिकों और उनके कप्तानों के साथ अहम बैठक भी हो चुकी है। मालिकों व कप्तानों में किरण सिंह , वीरेंद्र सिंह नेगी, एस पठोई, मानवेंद्र राणा, नजीर अहमद, रविंद्र राणा, दीपक कारकी, सागर कुमार, जसबीर सिंह चौहान, अशोक गंगोला आदि उपस्थित रहे।