देहरादून : राष्ट्रीय स्तर पर चमके राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग्जन सशक्तिकरण संस्थान के विद्यार्थी, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, January 6, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | आदर्श विद्यालय, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के 4 विद्यार्थियों ने AICB (All India Confederation of the Blinds) द्वारा विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक ब्रेल प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों की मेहनत तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप चारों विद्यार्थियों ने पुरस्कार तालिका में स्थान प्राप्त कर कुल ₹ 32000 का नकद पुरस्कार जीता। टीचर इंचार्ज बृजलाल ने बताया कि “ये प्लेटफार्म बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अच्छा माध्यम है तथा हमारे आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित शर्मा जी इस पर पूरा पूरा ध्यान देते हैं और अवसर प्रदान करने में कोई कमी नहीं छोड़ते।इसमें अलग अलग वर्गों में प्रतिस्पर्धाएं होती हैं और हमारे विद्यालय के लगभग हर श्रेणी में इनाम है।” बच्चों ने व टीचर इंचार्ज बृजलाल ने भी स्कूल प्रशासन और संस्थान का धन्यवाद व्यक्त किया |
प्रतियोगिता एवं पुरस्कार विवरण:
1. हिन्दी ब्रेल पठन प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग): आरव मित्तल: तृतीय (₹ 5000/)
2. अंग्रेजी ब्रेल पठन प्रतियोगिता (माध्यमिक वर्ग): सोनाली सैनी: प्रथम (₹ 10000/)
3. हिन्दी ब्रेल पठन प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग): गुलाब चंद्र : प्रथम (₹ 10000/)
4. अंग्रेजी ब्रेल पठन प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग): शांति : द्वितीय (₹ 7000/)