देहरादून : वरिष्ठ पत्रकार जीतमणी पैन्यूली हुए सम्मानित
देहरादून। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर देवभूमि पत्रकार यूनियन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जीत मणी पैन्यूली को उनके निर्भीकता से सही मायने में ज़न समस्याओं को उठाते हुए उनका समाधान करते हैं। उनके सम्मान में शाल पहना कर 5100 पांच हजार येक सो नगद पुरस्कार,स्मृति चिह्न तुलसी माला भेंट की गई। इनके अतिरिक्त पत्रकारिता की क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नौ पत्रकारों:– अनिल वर्मा (देहरादून टाइम्स दैनिक), कुंवर राज अस्थाना (दिव्य हिमगिरि), रवि अरोड़ा (पछवादून विकास), अजय सिंह राणा (अध्यक्ष उत्तरांचल प्रेस क्लब), श्रीमती सरोजिनी सेमवाल (उत्तराखंड जन), रजनेश ध्यानी (जनपक्ष एक्सप्रेस), रतनलाल लखेड़ा गढ़रत्न मेल), गोपाल सिंघल (अरिहंत एक्सप्रेस), शशिकांत मिश्रा (द नाईट) को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष का “समग्र जीवन सम्मान” वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डा. बुद्धिनाथ मिश्र को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह व तुलसी की माला प्रदान कर किया गया। इनके अतिरिक्त पांच पत्रकारों दीपक धीमान, नवीन जोशी, दीपक गुलानी, ऋतुराज गैरोला एवं रजत शर्मा को “सक्रिय पत्रकारिता सम्मान” दिया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सूचना आयुक्त योगेश भट्टा बतौर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि जाने माने साहित्य कार,पत्रकार डॉ बुद्धि नाथ मिश्र,अध्यक्ष पिछड़े वर्ग आयोग अशोक वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल , डॉ वी डी शर्मा उनके पुत्र रजत शर्मा , प्रदेशाध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राणा , सुरेश भट्ट , मनमोहन बधानि, शबनम चौहान, भूपेंद्र बर्थवाल, कुंवर राज अस्थाना अरुण कुमार मोंगा, धीरेंद्र प्रताप सिंह,अविनाश प्रेमी , सुनील गुप्ता, प्रेमलता भरतरी, राजेश भटनागर, रवि अरोड़ा, अशोक पांडे, राव इमरान खां, डा. जमशेद उस्मानी, आशीष कुमार, हर्ष उनियाल, शैलेंद्र सिंह, संजय पाठक, वीरेंद्र गैरोला, पी.एस.रांगड़, संदीप जनधारी, विकास कुमार, राकेश पंडित (पार्षद), गीता पांडे, संजीव शर्मा, संदीप शर्मा, राजेश शर्मा (ऋषिकेश), बॉबी गुप्ता, दीपाली कश्यप, संजय भट्ट, संजय त्यागी, योगेश सक्सेना, राकेश थपलियाल, उत्कर्ष रोहिला, संजय गर्ग, शैली शर्मा आदि आदि सो से ज्यादा पत्रकार मौजूद थे।