मैं भी कोई गलत काम करूंगा तो जेल जाऊँगा – अरविन्द केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नम्बर 1031 जारी किया. केजरीवाल हेल्प लाइन नम्बर जारी करने के दौरान बीजेपी की केंद्र सरकार पर भी हमला करने से नही चुके | उन्होंने कहा की पिछले साल तक यह नियम था की दिल्ली सरकार करप्शन के मामले में किसी पर भी कार्यवाही कर सकती है | पर केंद्र ने अब यह नियम बदल कर सिर्फ दिल्ली तक समिति रख लिया | उन्होंने आरोप लगाया की केंद्र सिर्फ व्यापारियों और बड़े उद्योगपतियों को बचाने के लिए ऐसे नोटीफीकेशन जारी कर रहा है | दिल्ली सरकार ऐसी किसी नोटीफीकेशन को नही मानेगी |
उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की, ” यदि मैं कोई गलत काम करता हूँ, तो मैं भी जेल जाऊँगा,” उन्होंने बताया की कैसे पिछली बार की 49 दिन की सरकार में दिल्ली में भ्रष्टाचार कम हुआ था | यदि उस गति से दिल्ली में भ्रष्टाचार विरोधी माहौल रहा तो वो दिन दूर नही जब दिल्ली पूर्णतः भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा | उन्होंने लोगो से यह भी कहा की मैंने सुना है कुछ दफ्तरों में लोग स्टिंग से डर से मोबाइल ले जाने की मनाही कर रहे है | हम लोग हर दफ्तर में एक बोर्ड लगायेंगे जिसमे स्टिंग द्वारा भ्रष्टाचार हटाने का संदेश होगा |