देश में सांप्रदायिक सद्भाव, एकजुटता, भाई चारे हो और मजबूत, जानिए खबर
देहरादून । गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्तंभ,अपर रोड हरिद्वार पर झंडारोहण, उपजिलाधिकारी द्वारा किया गया। वक्ताओं ने हरिद्वार क्षेत्र के 320 आजादी के योद्धाओं को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संविधान में प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सेनानी परिवारों की विशेष जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए कहा की देश में सांप्रदायिक सद्भाव, एकजुटता, भाई चारे को मजबूत बनाने की वर्तमान समय में अधिक आवश्यकता है। इन्होंने कहा हम सबकी जिम्मेदारी सामाजिक हितों के लिए योगदान देने की भी है तभी हम के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर सकेंगे। वक्ताओं ने राष्ट्रीय पर्व पर स्मृति स्तंभ की उपेक्षा करने पर भी रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर वरीष्ठ उत्तराधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। जनपद के अन्य स्थानों, ग्राम गाजीवाली, ग्राम बहादरपुर जट, रुड़की आदि स्थानों पर भी सेनानी परिवार जनो ने सेनानियों के स्मारकों पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वाधान मे ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किये। कार्यकर्मों में उपस्थित गणमान्य लोगो मे मुरली मनोहर, श्याम सुंदर सचदेवा,अनिल गिरी, संध्या रानी,शशिभूषण सकसैना,राजेश शर्मा सत्येंद्र बिष्ट, अरुण शर्मा, सचिंद्र गिरी, अर्जुन सिंह,,अशोक कुमार,दिनेश कुमार, खेम पाल सिंह,बाबूराम, शेर सिंह रामपाल सिंह रति सक्सेना डॉ अरविंद कुमार गोपाल सिंह यादव मनीषा अमृता कश्यप सुरेंद्र शर्मा बलवीर सिंह अर्जुन राणा विनय कुमार मास्टर भोपाल सिंह जी अजय शर्मा बालकिशन कोरी तरुण बेरी समर्थ अग्रवाल उर्मिला देवी प्रतिभा रोहिल्ला विजयलक्ष्मी तरुणा ठाकुर गौरव सचदेवा पुष्पेंद्र शर्मा पंकज शर्मा ऋषि त्यागी पंकज कोरी शुभम अग्रवाल रीता गुलाटी निशी शर्मा विशाल अग्रवाल मूर्ति देवी आदि थे।