उत्तराखंड पैरालंपिक एसोसिएशन द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेला खिलाड़ियों के साथ अभ्यास मैच
देहरादून। उत्तराखंड सरकार में खेल मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून स्थित एक निजी होटल में पैरालंपिक एसोसिएशन आफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होंने उत्तराखंड पैरालंपिक वॉलीबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने सभी के साथ अभ्यास मैच भी खेला। उन्होंने कहा कि निश्चित ही हमारे पैरालंपिक खिलाड़ियों ने अपने खेल के जरिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का कार्य किया है आज केंद्र और राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में हमारे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि एवं संरक्षक पैरालंपिक संगठन सिंधु गुप्ता जी मौजूद रही वहीं प्रथम श्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका जिंदल सोल फिट की डायरेक्टर रूपा सोनी एवं दून गर्ल्स स्कूल की प्रबंधक मोनिशा दत्ता एवं तेजस्विनी ग्रुप की फाउंडर प्रिया गुलाटी बतौर वशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उमेश ग्रोवर, सचिव-अमिता सदस्य उमेश त्रिपाठी, पवन भट्ट, आदेश डबराल, संदीप चैधरी, वह अन्य लोगों का पूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि उनको यदि ऐसे ही सरकार का सहयोग मिलता रहा तो एक वह दिन दूर नहीं जब ओलंपिक के हर खेल में पैरालंपिक का झंडा बुलंद होगा और उत्तराखंड का नाम पैरालंपियन एथलीट्स रोशन करेंगे।