पैरालिपिंक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं आर्या फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
देहरादून | पैरालिपिंक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं आर्या फाउंडेशन द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर पैरा सिटिंग बालीवाल महिला व पुरुष की टीम को सम्मानित किया | जैन धर्मशाला स्थित स्थल पर दिव्यांग खिलाड़ियों ने फ्रेंडली मैच खेलकर कार्यक्रम की शुरुआत की | आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को हौसले कायम रखने का ज्ञान दिया | इस अवसर पर दिव्यांग खिलाड़ियों ने सरकार से आर्थिक मदद के साथ साथ दिव्यांग खिलाड़ियों के शिक्षा और स्वास्थ्य में हर सम्भव मदद के लिए अपनी बात पटल पर रखे | कार्यक्रम में पैरालिपिंक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रेम कुमार ने कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों का आभार एव धन्यवाद व्यक्त किया | इस अवसर पर पैरालिपिंक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जेएस बड़ेच, एसोसिएशन के सचिव प्रेम कुमार, संजय उनियाल, आर्या फाउंडेशन की संचालिका गीतिका आनंद , राजेन्द्र सभरवाल, उमेश ग्रोवर, भारत कुमार, सन्दीप चौधरी आदि लोग उपस्थित थे |