डा चतुर्वेदी द्वारा स्वामी राम तीर्थ परिसर स्थित लाइब्रेरी में पुस्तक भेट किया
डा चतुर्वेदी द्वारा स्वामी राम तीर्थ परिसर स्थित लाइब्रेरी में पुस्तक किया गया भेंट
देहरादून | विधि विभाग, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय स्वामी रामतीर्थ परिसर के डॉ एस के चतुर्वेदी द्वारा एक पुस्तक पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी इन इंडिया इश्यूज एंड चैलेंजेज , परिसर निदेशक प्रो ए ए बौड़ाई के माध्यम से लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में छात्रों के पढ़ने हेतु भेंट किया गया। इस पुस्तक में डॉ चतुर्वेदी द्वारा रचित महत्वपूर्ण विषय पर एक अध्याय के रूप में प्रकाशित हुआ है जिसका शीर्षक हेट स्पीच इन इलेक्शनः सक्सेस या फैलियर है । इस अध्याय में उन्होंने चुनाव में हेट स्पीच के सफलता और असफलता के बारे में जिक्र किया है ।तथा यह भी बताया है कि चुनाव के दौरान घृणात्मक भाषणों का क्या प्रभाव पड़ता है तथा यह कहां तक सफलता और असफलता दिलाता है। यह पुस्तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विभिन्न प्रोफेसरों द्वारा संपादित की गई है जिसमें देश के विभिन्न विद्वानों के लेख संदर्भित हैं। यह पुस्तक वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विधि स्नातक व स्नातकोत्तर तथा राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। यहां यह भी गौर करना उचित होगा कि वर्तमान समय में डॉ चतुर्वेदी शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए स्कीम एनईपी ओरियंटेशन एवं सेंसटाइजेशन प्रोग्राम , फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम, रिफ्रेशर कोर्स एवं शॉर्ट टर्म कोर्स आदि में केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों में स्थापित यूजीसी महामना मालवीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रोग्राम में एक विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान देते रहे हैं।इस अवसर पर स्वामी रामतीर्थ परिसर के पुस्तकालय अध्यक्ष हंसराज बिष्ट भी उपस्थित थे।