दुःखद : वाराणसी में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या
वाराणसी | यूपी में वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में एक आश्रम में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी जो कि बताया कि देवनाथपुरा इलाके में स्थित आंध्रा आश्रम में एक दंपति और उनके दो बेटों ने आत्महत्या कर ली। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के रहने वाले 49 वर्षीय कोंड, उनकी पत्नी लवाडिया और उनके दो बेटे राजेश और जय राज ने काशी भवन के ऊपरी तल पर अपने कमरे की छत से रस्सी की मदद से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार परिवार तीन दिसंबर को वाराणसी पहुंचा थे और आज उन्हें वापस आंध्र प्रदेश के लिए निकलना था। उन्होंने बुधवार को आश्रम से अपने कमरों से चेकआउट भी किया था। आज सुबह आश्रम के कर्मचारियों ने उनके शव देखे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन जारी रखा।