दवा इंडिया जेनेरिक फार्मेसी स्टोर का शुभारम्भ…..
Posted by Pehchanexpress Admin on Tuesday, October 22, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | टर्नर रोड देहरादून स्थित क्षेत्र मे दवा इंडिया जेनेरिक फार्मेसी स्टोर का उद्धघाटन अपने सपने संस्था के संस्थापक समाजसेवी अरुण कुमार यादव के कर कमलों द्वारा किया गया | आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के साथ साथ सभी के लिए यह राहत भरी खबर है | जानकारी हो की इस दवा कम्पनी के ब्रैंड एंबेसडर प्रसिद्ध क्रिकेटर कपिल देव है | इस शुभारम्भ के अवसर पर रीजन सेल्स मैनेजर नितिन शर्मा, स्टोर स्टाप सागर सैनी, मनीषा नेगी, अन्य स्टाफ के रूप मे उपेंद्र सिंह, संदीप शाह, विजय नौटियाल, लोकेन्द्र रावत, अभिषेक द्विवेदी, करन, पवन आदि लोग उपस्थित थे |