ई रिक्शा चालक का बेटा 12वीं में किया बिहार टॉप, जानिए खबर
संगम का आईएएस बनने का है ख्वाब
पटना। दिल में सच्ची जुनून हो तो कोई भी कार्य सफलता की इबादत लिख ही देती है | मेहनत में सच्चाई हो तो आप अपने जीवन में हर वो सफलता हासिल कर सकते हैं, जो आप पाना चाहते हैं और इस दौरान आने वाली मुश्किलें कभी आपके रास्ते का रोड़ा नहीं बनती हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिहार के गोपालगंज जिले के संगम राज ने। संगम के पिता पेशे से एक रिक्शा चालक हैं। अब आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि संगम ने कितनी मुश्किलों को पारकर यह सफलता पाई होगी। बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपरों का नाम भी सामने आया। सौरभ राज ऑर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर बने हैं। संगम ने 96.4 प्रतिशत हासिल किया है। संगम ने 500 में से 482 नंबर हासिल किया है। संगम गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के हजियापुर मोहल्ले के रहने वाले हैं। संगम राज ने वीएम इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है। संगम ने तीनों स्ट्रीम के छात्रों से सबसे अधिक अंक हासिल किया है। संगम ने बताया है कि वो आगे चलकर आईएएस बनेंगे और इसकी तैयारी वो अपनी आगे की पढ़ाई के साथ शुरू कर देंगे।