इलेक्टोरल बॉन्ड और सुप्रीम कोर्ट : बीजेपी को मिला 60 अरब का चंदा, दूसरे नम्बर पर तृणमूल कांग्रेस 16 अरब, जानिए खबर
नई दिल्ली /देहरादून | भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुरुवार शाम इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा जारी कर दिया है जिसके अनुसार
बीजेपी सबसे ज़्यादा चंदा हासिल करने वाली पार्टी बनकर सामने आई है | इस जानकारी के अनुसार बीजेपी ने इस काल में कुल 60 अरब रुपये से अधिक के इलेक्टोरल बॉन्ड को खुल्ला किया है | वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस है, जिसने 16 अरब रुपये से अधिक के इलेक्टोरल बॉन्ड को इनकैश किया है |वहीं सबसे ज्यादा इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली कंपनी फ़्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज़ है | इस कंपनी ने कुल1368 बॉन्ड खरीदे, जिसकी क़ीमत 13.6 अरब रुपये से अधिक रही |