मुख्यमंत्री के इंतजार ने ली इस किसान की जान
वैसे तो भारत में किसानो की हो रही दुर्दशा से हम सभी वाकिफ है | और जब इस बार जरूरत से अधिक ओले-बारिश से बर्बाद हुई गेहूं की फसल ने भारत के किसानो की क्या हालत कर दी है, इससे भी हम सभी वाकिफ है | परन्तु जो खबर मध्यप्रदेश से आ रही है | वो पढ़कर आप भी इस किसान के प्रति जरुर सम्वेदना रखेंगे | मामला कुछ यूँ है की अपनी फसल बर्बाद होने की दास्तां सुनाने शाजापुर का एक किसान मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की एक सभा में पंहुचा था , परन्तु उनके पहुचने से पहले ही वह मंच के सामने बेहोश होकर गिर पड़ा| कुछ देर बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वहां पहुंचे तो परन्तु अफसरों ने उन्हें इस बारे में पता नही चलने दिया और वह सभा सम्बोधित करके चले गये | घटना बुधवार दोपहर करीब 3.25 बजे की है। मुख्यमंत्री के इंतजार में सारसी गांव का किसान पर्वत लाल (45) मंच के सामने काफी देर से खड़ा था। मुख्यमंत्री के सभास्थल पर पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा।
वंही दूसरी तरफ शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा है कि किसान की मौत की खबर मुख्यमंत्री को रवाना करने के बाद लगी। मृतक के परिवार को जो भी जरूरी होगा। शासन-प्रशासन की ओर से मदद दिलाई जाएगी।