फिल्म पठान सिनेमाघरों में मचा रहा धमाल, तोड़े सभी रिकॉर्ड, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। यह फिल्म एक के बाद कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। थिएटर्स में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। शुरुआती दिनों पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अब एक दो नहीं बल्कि पांच फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फैंस को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। पठान ने केजीएफ और बाहुबली के अलावा वॉर, सुल्तान और धूम 3 जैसी कामयाब फिल्मों को पछाड़ दिया है। तो चलिए आपको पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बताते हैं। पठान के वर्लवाइड कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से इस फिल्म ने दुनियाभर में आठ दिनों में 675 करोड़ रुपये कारोबार कर लिया है। रिकॉर्ड तोड़ने की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पठान ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान (321 करोड़), ऋतिक रोशन की वॉर (318 करोड़), शाहिद कपूर की पद्मावत (302.15 करोड़), सलमान खान की सुल्तान (301.50 करोड़), आमिर खान की धूम 3 (284 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।