संसद परिसर में लगी आग, कोई बड़ा नुकसान नही
आज दिसम्बर 2001 में हुए संसद में हमले की यादे तब ताज़ा हो गयी जब संसद परिसर में भीषण आग लगी गई. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तुरंत ही
मौके पर दमकल की 5 गाडिया पंहुच गई | अब आग पर काबू पा लिया गया है |आग की भयानकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की आसमान में दूर-दूर तक धुंए का गुब्बार देखा जा सकता था .गौरतलब है की आग रिसेप्शन के पास यह आग लगी थी. बताया जा रहा है कि रिसेप्शन के पास स्थित सीआरपीएफ के एसी प्लांट में आग लगी थी |
इस आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है, ए.सी. सिस्टम में जरुर गड़बड़ियाँ आ गई है, क्युकी संसद के बाहरी परिसर में यह आग लगी थी इसीलिए अधिक नुकसान होने से बच गया |