राजेश गर्ग पर गिरी गाज ; पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्टिंग करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक राजेश गर्ग पर सोमवार को गाज गिर गई। गर्ग पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पार्टी की अनुशासन समिति ने राजेश गर्ग को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। फिलहाल आरोपों की जांच चल रही है, यदि गर्ग दोषी पाए जाते है तो उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
गर्ग के स्टिंग से हुई थी आप परेशान
पिछले दिनों सामने आए एक स्टिंग ने सूबे की राजनीति में खलबली मचा दी थी। स्टिंग में राष्ट्रपति शासन के दौरान केजरीवाल कथित तौर पर सरकार बनाने के लिए काग्रेस के छह विधायकों को तोड़ने की बात कर रहे हैं। स्टिंग सामने आने के बाद विवाद और बढ़ गया था। आप का कहना है कि राजेश गर्ग काफी समय से पार्टी लाइन से हटकर बयान देते आ रहे है। गर्ग ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर निशाना साधा था। रविवार को उन्होंने विश्वास को कानूनी नोटिस भी भेज दिया।
जब इस बारे में आप नेता दिलीप पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी में रहते हुए गर्ग ने चुनाव के दौरान वरिष्ठ नेता आशुतोष को बंधक बनाने की कोशिश की थी। वह स्वयंसेवकों को भी लगातार भड़काते रहे है। आप की जिला कमेटी ने गर्ग के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की शिकायत की थी। अनुशासन कमेटी ने फिलहाल गर्ग को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए जाने के बाद से राजेश गर्ग का मोबाइल नंबर बंद है और वह मीडिया से बात करने से बच रहे हैं। गौरतलब हो की राजेश गर्ग 2013 में आप के टिकट पर रोहिणी से विधायक बने थे। इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।