FTII चेयरमैन के पद पर आसीन हुए अनुपम खेर
नई दिल्ली | फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया हमेशा खबरों में रह कर सुर्खिया बटोरती आ रही है | अभिनेता और नेता अनुपम खेर को फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। गजेंद्र चौहान का स्थान अब अनुपम खेर लेंगे। बता दें कि चौहान की नियुक्ति काफी विवादित रही थी। गजेंद्र चौहान ने अनुपम खेर को चेयरमैन बनाए जाने पर खुशी जताई है। यह संस्थान सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन है। 1955 में जन्मे अनुपम खेर 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह कई विदेशी फिल्मों में भी अपनी दमदार भूमिका से वाहवाही लूट चुके हैं। नैशनल स्कूल ऑप ड्रामा में एक्टिंग का प्रशिक्षण लेने वाले अनुपम थिएटर में भी काफी काम कर चुके हैं।अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर ने इस फैसले पर खुशी जताई।