गर्व : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के दो खिलाड़ी हुए भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम में शामिल
कोच नरेश सिंह नयाल ने कहा देश के लिए खेलना गर्व की बात
देहरादून | यह पहली बार है कि दो खिलाड़ी एक साथ टीम में जगह बना पाए हैं।यह चयन इस बार के नागेश ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।देवराज पाल जो कि आदर्श विद्यालय के बारहवीं के छात्र हैं और पूर्णतः दृष्टि दिव्यांग हैं अर्थात बी 1 केटेगरी के खिलाड़ी हैं तथा गंभीर सिंह चौहान विशिष्ट बी एड के छात्र हैं तथा बी 3 कैटेगरी के खिलाड़ी हैं।दोनों ही इस सिलेक्शन से बेहद खुश हैं तथा अपनी प्रैक्टिस अपने कोच नरेश सिंह नयाल के साथ मिलकर और भी बड़ा दी है। दोनों ही 16 फरवरी को यहां से जाएंगे और 17 से 19 तक का प्रशिक्षण शिविर अटेंड करेंगे उर फिर 20 से 25 तक बांग्लादेश के खिलाफ पाँच टी -20 मुकाबले खेलेंगे, दोनों के चयन से संस्थान में खुशी की लहर है तथा दोनों के परिवारजन भी खूब खुश हैं।यह सीरीज भारत में कर्नाटक के शहर बंगलुरू में ही होनी है कोच को दोनों से अच्छे प्रदर्शन की आश है।उन्होंने बताया एक ओर जहां गंभीर एक अनुभवी खिलाड़ी है वहीं दूसरी तरफ देवराज युवा खिलाड़ी है।
गंभीर एक अच्छा ऑल राउंडर है तो दूसरी तरफ देवराज एक अच्छा गेंदबाज है।अब उनके भारतीय टीम के साथ खेलने का इंतजार है, देवराज मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है परन्तु बचपन से ही यहीं पर पढ़ाई कर रहा है वहीं गंभीर चकराता के बायला गाँव का रहने वाला है और बचपन से ही यहीं पढ़ाई कर रहा है |





















