गूगल पर लफंगा लिखने पर आ रहा है “मोदी”
जी हाँ | ये कोई मजाक नही बल्कि सच है, ये इस खबर के मेसेज व्ट्स एप पर लगातार वाइरल हो रहे है | जब हमने इस खबर की सत्यता को जांचने के लिए गूगल.कॉम पर “लफंगा” शब्द लिखा तो नरेंद्र मोदी से जुडी खबरे आने लगी और उनकी तस्वीरे आने लगी है |
नीचे दी गई तस्वीरे देखे –
अब जाने मामला क्या है ?
खुर्शीद सैयद ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनावों से पहले ‘लफंगा’ कहा था, जिसके बाद भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत करने की धमकी भी दी थी । मामला आया-गया हो गया था |
परन्तु पिछले कुछ दिनों से लगातार सोसल नेटवर्किंग साईट पर लोग लगातार यह लिख रहे है की गूगल पर हिंदी में लफंगा लिखने पर नरेंद्र मोदी की खबरे खुल रही है | पता नही यह पोस्ट किसी के द्वारा प्रायोजित है या नही | परन्तु लोग इसे मनोरंजक रूप में ले रहे है |