रावत ने किया हज यात्रा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को सुभाष रोड़ स्थित वैडिंग प्वांइट में हज 2015 कुर्रा अन्दाजी कार्यक्रम का बटन दबाकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने हज पर जाने वाले सभी लोगो को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व विदेश मंत्री से भेंट कर राज्य का हज कोटा बढ़ाने का अनुरोध करेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने हज पर जाने वाले लोगो से कहा कि वे देश व अपने प्रदेश की सुख-समृद्धि व आम आदमी की बेहतरी के लिए दुआ जरूर मांगे। समाज के कमजोर वर्गों का उत्थान करना किसी भी सरकार की पहली जिम्मेदारी है। हमारी सरकार भी अल्पसंख्यकों के सभी पिछडे़ कमजोर वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए वचनबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है। हज पर जाने वालों को और अधिक सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। कब्रिस्तान की सुरक्षा दीवार कार्य तेजी से किया जा रहा है। राज्य सरकार ने ऐसे मदरसे जो एस.पी.क्यू.ई.एम. योजना के अन्तर्गत नही आ पा रहे थे, के लिए 5 करोड़ रुपये की धनराशि की व्यवस्था अलग से की है।इस अवसर पर सभा सचिव फुरकान अहमद, अध्यक्ष आवास विकास परिषद सरवत करीम अंसारी, अध्यक्ष राज्य हज समिति हाजी राव शेर मोहम्मद, अध्यक्ष वक्फ बोर्ड राव काले खां, मुख्यमंत्री के विशेषकार्याधिकारी सैययद मो. कासिम, मीडिया समन्वयक राजीव जैन, जनसंपर्क समन्वयक जसबीर रावत आदि उपस्थित थे।