उत्तराखण्ड में हो सकते है कश्मीर जैसे हालात
यह खबर उत्तराखंडवासियों के लिए खतरे के संकेत की तरह हो सकती है की राष्ट्रिय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने उत्तराखण्ड के कुछ हिस्सों में आगामी 02 व 3 अप्रैल, 2015 को भारी बारिश/हिमपात की आशंका व्यक्त की हैं। जम्मू-कश्मीर में हो रही तबाही को देखते हुए निश्चिंत रूप से यह पूर्वानुमान खतरे की घंटी की तरह है | गौरतलब है की जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों से हो रही अत्यधिक बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही मची हुई है | अब तक 16 लोगो की मृत्यु की खबरे भी आई है |
इस बीच उत्तराखंड से भी ऐसी खबर आना सच में राष्ट्रिय आपदा की और जाता हुआ दीखता है, आपको बताते चली पिछली बार उत्तराखंड में हुई भारी बारिश ने बहुत नुकसान किया था, जिससे उत्तराखंड के कई जिले अब तक उभर नही पायें है | इस बीच मुख्य सचिव एन.रवि शंकर ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियो को जरूरी एहतियात बरतने को कहा है |