सांसदों के होटल बिलों पर हुए 35,73,35,281 रु. खर्च
जी हाँ | भारत जैसे देश के सांसदों के होटल बिलों में भी आता है करोड़ो का खर्च, जन्हा एक और सरकारे गरीबो की बात करती है, और सांसद संसद में महंगाई जैसे मुद्दे उठाते वंही दूसरी और स्वयं उनके होटल बिल करोड़ो रुपयों में पंहुच रहे है | यह खुलास हुआ एक आर.टी.आई. के जवाब द्वारा
मालुम हो की आर.टी.आई. एक्टिविस्ट वेदपाल ने सूचना के अधिकार अधिनियम के जरिये सरकार द्वारा सांसदों के होटल बिलों के भुगतान की जानकारी मिली थी | और जो जवाब मिला उसे देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे |
वेदपाल ने वित्तवर्ष 1990-91 से लेकर 2013-14 तक होटल बिलों में हुए सरकार के खर्चो का ब्यौरा माँगा था, उन्हें जवाब में जो सूची मिली उसके अनुसार सरकार ने इस दौरान लगभग 36 करोड़ रूपये होटल बिलों के रूप में चुकाए है |
वेदपाल ने सूचना का अधिकार (आरटीआइ) के जरिए सांसदों के होटल बिल के रूप में सरकार द्वारा किए गए भुगतान की जानकारी मांगी थी। जवाब देखकर कोई भी हैरत में पड़ जाएगा। यह आंकड़े इसलिए आम आदमी को चुभ सकते है कि क्यूंकि सभी राज्यों के सांसदों के लिए पर्याप्त संख्या में गेस्ट हाउस है, ऐसा होते हुए भी पांच सितारा होटलों में करदाताओं के पैसे उडाना सच में पैसे की बर्बादी ही कहलायेगा
वित्त वर्ष धनराशि (रुपये में)
1990-91 28,20,822
1991-92 43,69,148
1992-93 15,93,878
1993-94 25,94,603
1994-95 7,80,411
1995-96 6,76,569
1996-97 89,51,702
1997-98 56,96,681
1998-99 64,60,456
1999-00 87,12,094
2000-01 79,76,811
2001-02 68,72,070
2002-03 75,22,987
2003-04 1,11,10,119
2004-05 2,69,62,131
2005-06 2, 29,43,611
2006-07 3,57,54,804
2007-08 35,68,605
2008-09 39,41,949
2009-10 6,71,99,689
2010-11 6,69,86,046
2011-12 4,15,94,405
2012-13 44,26,480
2013-14 78,19,207
कुल खर्च – 35,73,35,281