IAS जोड़े ने की 500 रुपए में शादी
भिंड़ जिले में अनोखी शादी देखने को मिली. विदित हो की मध्यप्रदेश के भिंड़ जिले में आज एक अनोखा शादी का समापन हुआ | एक तरफ जहां नोटबंदी के दौरान शादी वाले घरों में परिवार को कैश की चिंता सता रही है तो वहीं भिंड़ में IAS महज 500 रुपये खर्च कर शादी के बंधन में बंध गए. भिंड़ कलेक्टर इलैया टी राजा इस अनोखी शादी के गवाह बने जो खुद भी IAS हैं. 2013 में सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करने वाले आशीष वशिष्ठ और सलोनी सिडाना ने बेहद ही सादे अंदाज में भिंड कोर्ट में शादी कर ली. आशीष भिंड के गोहद में एसडीएम हैं तो वहीं सलोनी इन दिनों आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में पदस्थ हैं. दोनों की पहली मुलाकात मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग के दौरान हुई और फिर उसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.