IFSMN के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर एपी दास और राष्ट्रीय महासचिव पद पर लक्ष्मण पटेल हुए मनोनीत
नई दिल्ली / देहरादून | भारत के लघु और मध्यम समाचार पत्रों के महासंघ की राष्ट्रीय आम सभा कंस्टीटूशन क्लब,आई एन एस के सामने नई दिल्ली में संपन्न हुई। 2015-1017 तक का कार्यकाल पूरा किये जाने के उपलक्ष्य में पूर्वाचल सदाशिवं की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों से आये सम्पादकों और प्रकाशकों ने शिरकत की। विभिन्न राज्यों से आये सम्पादकों और प्रकाशकों ने शिरकत की. बैठक का संचालन लक्ष्मण पटेल द्वारा किया गया. बैठक के दौरानमहासचिव के द्वारा २ वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत कियागया। विभिन्न राज्यों से आये प्रदेश अध्यक्षों ने की सदस्य्ता और अपने राज्योंके कार्य विवरण प्रस्तुत किये। अपने अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्ष ने उत्तराखंड और दिल्ली की विशेष रूप से तारीफ की। अपने अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्ष ने उत्तराखंडऔर दिल्ली की विशेष रूप से तारीफ की. तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल ने राष्ट्रीय और प्रादेशिक कार्यकारिणी को भग कर दिया। चुनाव अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने आम सभा को अवगत कराया कि आज के चुनाव कार्यक्रम हेतु 01 अगस्त ,2017 को दिल्ली मेंहुई बैठक में अंतिम रूप दिया गया था।. इसके लिए आपत्ति भीआमंत्रित की गयी थी और निश्चित समय भी दिया गया था। इसी क्रम में 05 अगस्त से लेकर 05 सितम्बर तक क्रमश: विभिन्न चरणों में वोटर लिस्ट का प्रकाशन , नामांकन हेतु सूचना , नामांकन प्राप्ति और फाइनल सूची वोटर लिस्ट का प्रकाशन , नामांकन हेतु सूचना , नामांकन प्राप्ति और फाइनल सूची का कार्य संपन्न हुआ। आज ,संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर ए. पी दास. और राष्ट्रीय महासचिव पद पर लक्ष्मण पटेल मनोनीत किये गए।
नयी कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम्. के. मोदी राजस्थान से, सदाशिवं केरल से ,रविंद्र गुप्ता दिल्ली से और उपाध्यक्ष पी. शिनबुगावेलु , कोषाध्यक्ष मोहमद इक़बाल, प्रदेश अध्यक्ष :- सुरेंद्र जिंदल दिल्ली, चंद्रशेखर जोशी उत्तराखंड, विजय सरघी आंध्र प्रदेश , महावीर जैन हरियाणा-चंडीगढ़ , पी. एम. बाला तमिलनाडु से घोषित किये गए। प्रदेश अध्यक्ष को नेशनल चेयरमैन कम्युनिकेशन और जी एस टी घोषित किया गया. लीगल चेयरमैन चनप्पा (कर्नाटक), अनुशासन समिति एम्. के. मोदी ,मेम्बरशिप कमेटी चेयरमैन रविंद्र गुप्ता बनाये गए। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये सदस्यों सहित पदेश अध्यक्षों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. 06 नवम्बर को होने वाले आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की गयी. मुख्या रूप से पूर्वांचल सदाशिवं केरल से, लक्ष्मन पटेल गुजरात, चंद्र शेखर जोशी, संजीव शर्मा, मंजू शर्मा , हरीश पाठक, राजेश शर्मा, आर. के. जिंदल, राहुल, दीपक शर्मा, मनोज पांगती,अरुण यादव , जीतमणि पैन्युली , कैलाश चौधरी, प्रेम प्रकाश साहनी, दीपक जुयाल उत्तराखंड से, रविंद्र गुप्ता, राजेंद्र जिंदल, कैलाश गुप्ता, विजय सारथि, पार्थ, लक्ष्मी चंद अग्रवाल, ऍम इक़बाल, योगेश कश्यप , राजेंद्र पारीख , महावीर जैन,और अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.