IND vs NZ: भारत ने न्यू जीलैंड में पहला टी20 इंटरनैशनल मैच जीता
नई दिल्ली |भारत की न्यू जीलैंड की मेजबानी में यह पहली टी20 इंटरनैशनल जीत है। इससे पहले उसने न्यू जीलैंड में 3 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले और तीनों मैचों में ही उसे हार झेलनी पड़ी थी। न्यू जीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 158 रन बनाए जिसके बाद भारत ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। क्रुणाल पंड्या (28 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और रोहित शर्मा (50) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारत ने दूसरे टी20 में न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और धवन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। रोहित शर्मा इस बीच टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्हें 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईश सोढ़ी ने साउदी के हाथों लपकवाया। रोहित ने 29 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े। धवन (30) दूसरे विकेट के रूप में टीम के 88 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे विकेट के लिए 44 रन की नाबाद साझेदारी कर मैच में जीत दिला दी। पंत ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। धोनी ने 17 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 1 चौका लगाया और 20 रन का योगदान दिया।