इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल : उत्तराखंड की शेफाली रावत का करिश्मा
देहरादून | उत्तराखंड की शेफाली रावत ने केरल के कोच्चि शहर में 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चले “2025 IBSA Women’s Blind Football World Championship” प्रतियोगिता में धमाल मचाया हैँ | टूर्नामेंट में इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 गोल किए और अब वो भारत की महिला टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल करने वाली खिलाड़ी भी बन गई है। शेफाली रावत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले संस्करण में इंग्लैंड के बर्मिंघम में इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम को रिप्रेजेंट किया था और अब दूसरे ही संस्करण में टीम की कप्तानी की है।उनका कहना है कि आने वाले समय में ब्लाइंड फुटबॉल के पैरा ओलिंपिक में आने का इंतजार है और उसमें भी टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहती है।इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम उसकी कप्तानी में पाँच वे स्थान पर रही।पहले मैच में ब्राजील से 1-0 से हारी।दुसरे मैच में पोलैंड के साथ 2-0 से जीती तथा अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड से 2-1 हारे।पांच वे स्थान के मैच में तुर्की को 1-0 से पराजित किया।टूर्नामेंट में अक्षरा राणा ने भी पोलैंड के खिलाफ एक गोल मारा।





















