इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, जानिए खबर
अपने नाम किया एशिया ओसियाना डिवीजन टू चैंपियनशिप 2025
देहरादून | इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम इतिहास रच एशिया ओसियाना डिवीजन टू चैंपियनशिप 2025 अपने नाम कर लिया हैँ | उज़्बेकिस्तान को पहले मैच में 2-2 से बराबरी पर रोका और दूसरे अहम मुकाबले में 6-2 से पराजित किया | आई बी एस ए रैंकिंग टूर्नामेंट होने के चलते इससे भारत की वर्ल्ड रैंकिंग में भी फर्क पड़ेगा जो कि वर्तमान में वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय पुरुष ब्लाइंड फुटबॉल टीम 14 वे रैंक पर है | उत्तराखंड के लिए यह टूर्नामेंट और भी अहम था क्योंकि इसमें उत्तरकाशी के रहने वाले सोवेंद्र भंडारी इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम की कप्तानी संभाल रहे थे।उन्होंने दूसरे मैच में तीन गोल दागकर पहले भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हैट्रिक करने वाले खिलाड़ी का गौरव वाला खिताब भी अपने नाम किया | उन्होंने इस टूर्नामेंट के दो मैचों में कुल 4 गोल किए जिनमें एक अहम हैट्रिक शामिल है। टूर्नामेंट 3 और 4 अक्टूबर 2025 को केरल के कोच्चि शहर के यू एस सी ग्राउंड में खेला गया | इसी टूर्नामेंट में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के खेल प्रशिक्षक और वर्तमान में भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम के सहायक कोच तथा गोलगाइड ने भी ब्लाइंड फुटबॉल खेल में बतौर गोलगाइड अपने 150 गोल पूरे कर लिए।जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 36 गोल तथा राष्ट्रीय स्तर पर 114 गोल शामिल हैं।तथा दो महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय हैट्रिक भी शामिल हैं।जो कि उत्तराखंड के ही सोवेंद्र भंडारी तथा मेघालय के किलिंगसन डी मारक ने की हैं। इस टूर्नामेंट में भी राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून उत्तराखंड से उनके दो खिलाड़ी सोवेंद्र भंडारी और तुषार कुमार भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम में शामिल थे।





















