फ़ुटबॉल प्रतियोगिता: इंडियन पब्लिक स्कूल पेनल्टी मे 4-3 से विजयी, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Tuesday, August 27, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला देहरादून द्वारा आयोजित 6वीं एस पी सिन्हा मेमोरियल अंडर 19 इंटर स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप महत्वपूर्ण सहयोग देहरादून फुटबाल एकेडमी एवं उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के टेक्निकल एडवाइजर / मैच कमिश्ननर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी विमल रावत, मनोज नेगी, हर्षित चौहान, हिमांशु प्रजापति, वरुण के द्वारा मैच का संचालन किया गया स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स अरुण गुसाई ने बताया की पहला नौकआउट मैच खेला गया दून ग्रामर स्कूल का तुलास इंटरनेशनल स्कूल से जिसमें दून ग्रामर स्कूल के आर्यन लामा ने 41 मिनट मे गोल मारकर 1-0 से विजय बनाया , दूसरा मैच हुआ इंडियन पब्लिक स्कूल का मुकाबला दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ जिसमें इंडियन पब्लिक स्कूल पेनल्टी मे 4-3 से विजय हुई इंडियन स्कूल से गोल मारा आदर्श, संजीत, दकस, पंचम और दून इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से डेविड, अक्षत, सांनमिध्या ने गोल मारा |