इनसे सीखे : 22 की उम्र में सब्जी वाले के बेटे ने खड़ी कर दी बड़ी कंपनी
बैरिया | 22 वर्ष की उम्र में बेकरी की कम्पनी खड़ी करने वाले शख्स जिले के बैरिया प्रखंड के भितहा निजामत गांव निवासी रंजीत गुप्ता है जो पूरे क्षेत्र में मिसाल बन चुके हैं | दरअसल, उन्होंने महज 22 वर्ष की उम्र में ही अपनी खुद की एक फैक्ट्री खड़ी कर ली है | यहां वो हर दिन सैकड़ों किलो कुकीज, पाकीजा बिस्किट, पाव और क्रीम रोल्स तैयार करते हैं | आश्चर्य की बात यह है कि उनके पिता वीरेंद्र साह छोटे स्तर के किसान हैं, जो कुछ समय पहले तक कच्चे सौदे के जरिए ही अपने परिवार का पालन पोषण करते थे | परिवार चलाने में पिता की मदद करने के लिए उनके बेटे रंजीत ने सरकार की एक योजना का सहारा लिया और एक सफल बिजनेसमैन बनकर अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकाला | शुरुआत में उन्होंने छोटे स्तर पर काम किया | लेकिन कुछ ही महीनों में बाजार में अच्छी डिमांड देख काम के स्तर को कई गुना बढ़ा लिया | वर्तमान में उनकी बेकरी में करीब 5 प्रकार की बड़ी मशीनें लगी हैं | जिनके जरिए वे हर दिन करीब डेढ़ सौ किलो पाव, टोस्ट एवं अन्य कुकीज तैयार करते हैं |
परिवार चलाने के लिए कभी पाई-पाई जोड़ने वाले रंजीत ने आज अपनी बेकरी में करीब 20 कारीगरों को रोजगार दिया है | इन कारीगरों में गांव की 10 महिलाएं भी हैं | अच्छी बात यह है कि ये कारीगर बेहद ही हाइजेनिक तरीके से खाद्य सामग्रियों को बनाते हैं | लिहाजा बाजार में इनके उत्पाद की डिमांड बहुत है |