इनसे सीखे : मयूरी तिवारी 200 लड़कियों का बना रही भविष्य
अयोध्या | जीवन मे अच्छे कार्यं के लिए भगवान भी मदद को आगे आ जाते उस व्यक्ति के लिए , ऐसी ही कहानी है मयूरी का , नगरी अयोध्या वैसे तो मठ-मंदिरों के लिए विश्व विख्यात है, लेकिन यहां ऐसे कई पुनीत कार्य होते हैं, जो समाज ही नहीं देश को भी एक संदेश देने का काम करते हैं | दरअसल हम बात कर रहे हैं मयूरी तिवारी की, जिन्होंने लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है | लगभग 200 लड़कियां को एलकेजी से लेकर इंटर कॉलेज तक की पढ़ाई कराती हैं | इसके अलावा गरीब और मध्यम परिवार की लड़कियों को मयूरी तिवारी अपने निजी स्कूल में मुक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए गोद भी ले लेती हैं | उन्होंने इस कार्य की शुरुआत साल 2016 में की थी | गौरतलब है कि साल 2011 में मयूरी तिवारी ने रामनगरी के शाहगंज बाजार में एक इंटर कॉलेज खोला, जिसमें वह प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं | तभी से उनके जेहन में समाज के लिए कुछ करने का ख्वाब था | राजनेता की प्रेरणा लेकर इस सपने को सच करने के लिए मयूरी तिवारी ने एक मुहिम चलाई जिसका नाम ” बेटी आपकी जिम्मेदारी हमारी” के तहत बेटियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करनी शुरू कर दी |