इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता : सर्वश्रेष्ठ मूटर आदित्य और सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता रामाशीष
स्वामी रामतीर्थ परिसर में इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न
देहरादून | हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय विधि विभाग स्वामी रामतीर्थ परिसर द्वारा दो दिवसीय इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन 13 दिसंबर को विधि तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा कुल 7 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें निर्णायक मंडलों द्वारा दो टीमों को फाइनल राउंड हेतु चुना गया। फाइनल प्रतियोगिता दिनांक 14 दिसंबर को विभाग में स्थित मूट कोर्ट में संपन्न किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बौड़ाई रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिया विशिष्ट अतिथि जज के रूप में भूमिका निभा रहे टिहरी कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व टिहरी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट तथा टिहरी कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र सेमवाल रहे। निर्णायक मंडल में जज के रूप में विधि विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ममता राणा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हिमानी बिष्ट थीं। कार्यक्रम की शुरुआत परिसर निदेशक , विधि विभाग के हेड प्रो ए के पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि के स्वागत भाषण के बाद किया गया। फाइनल टीमों में विजेता टीम नंबर 3 रही जिसमे एलएलबी पंचम सेमेस्टर के छात्र आदित्य भट्ट, आकासा आजमी और साहिल भंडारी थे तथा उपविजेता टीम नंबर 4 रही जिसमे प्रतिभागी एलएलबी पंचम सेमेस्टर के छात्र तनुजेंद्र प्रताप, छात्रा कामनी जोशी और रूपाक्षी शर्मा रहीं। उक्त प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मूटर आदित्य भट्ट,सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के छात्र रामाशीष यादव व सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल टीम नंबर 3 को चुना गया एवं उनको निदेशक द्वारा मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया गया। विजेता टीम को रोलिंग ट्रॉफी तथा मोमेंटो व उपविजेता टीम को भी मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अतिथि को भी प्रतियोगिता संपन्न होने पर मूट कोर्ट समिति के संयोजक डॉ एस के चतुर्वेदी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। फाइनल प्रतियोगिता के दौरान मूट कोर्ट में विधि के शोधार्थी ,कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर चतुर्वेदी द्वारा परिसर निदेशक व अतिथियों का आभार प्रकट किया गया । निदेशक जी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि भट्ट और सेमवाल ने भी न केवल टीम का मूल्यांकन किया बल्कि छात्रों को कानून के व्यावहारिक पहलुओं और वास्तविक जीवन के मामलों के साथ निर्णय के साथ संबंध पर मूल्यवान मार्गदर्शन भी प्रदान किया प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने कोर्ट रूम में अपनी बौद्धिक क्षमता से तर्क प्रस्तुत कर निर्णायक मंडलों का ध्यान अपनी और केंद्रित किया मूड कोड कमेटी के साथ संयोजक डॉ विशाल गुलेरिया द्वारा परिसर लेखा विभाग के डा दिनेश नेगी का भी स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा मूट कोर्ट कमेटी के सदस्य व शोधार्थी आराधना चौरसिया तथा अन्य शोधार्थि मनोज,तूलिका,सतेंद्र,राजेश,विजय,पूजा,गरिमा और वॉलंटियर्स के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। सभी छात्र उत्साह पूर्वक पूरे कार्यक्रम को ध्यान से सुने।