IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट, जानिए ख़बर
बेंगलुरु | रनमशीन विराट कोहली रॉयल और चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो खास उपलब्धियां अपने नाम कर लीं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में विराट ने पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही चौका जड़ा उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए। विराट ने पहले टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे किए और इसके बाद जैसे ही वह 61 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे, तो वह IPL में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने सुरेश रैना (5086*) को पीछे कर दिया। विराट ने इस मैच के चौथे ओवर में पहले अपने टी20 8000 रन का आंकड़ा पार किया और पारी के 15 ओवर में IPL में सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम नाम कर लिया। विराट इस मैच में 49 बॉल में 84 रन की पारी की खेलकर कुलदीप यादव का शिकार बने। इस पारी से पहले विराट टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन के आंकड़े से सिर्फ 17 रन दूर थे। विराट ने 257 मैचों की 243वीं पारी में यह मुकाम अपने नाम किया है। टी20 में 8 हजार रन बनाने वाले विराट अब दूसरे भारतीय और दुनिया के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने इंटरनैशनल, घरेलू और लीग क्रिकेट में ये 8000 रन पूरे किए हैं। KKR की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन यह ओवर फेंक रहे थे और यह उनका पहला ही ओवर था। विराट पहली ही गेंद पर नजाकत के साथ अपनी कलाइयों के सहारे इस बॉल को डीप मिड विकेट की ओर मोड़ दिया और खूबसूरती से चौका जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने इस ओवर में 2 और चौके जडे़। शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे विराट ने यहां अपने टी20 करियर का 59वां अर्धशतक भी जड़ा।