इस बैंक ने खाते में राशि नही होने पर ATM के इस्तेमाल पर काटेगी पैसे, जानिए खबर
जरा हटके | पंजाब नेशनल बैंक आने वाले दिनों में अपने ग्राहकों को झटका देने जा रहा है | ATM के इस्तेमाल को लेकर पीएनबी ने एक नया नियम बनाया है | कि बैंक खाते में पैसे नहीं हुए और आप ATM से पैसे निकालने गए, तो सिर्फ ट्रांजैक्शन ही फेल नहीं होगा | 10 रुपये काट लिए जाएंगे | और इस लेनदेन के लिए, (जिसमें आपके हाथ पर्ची के अलावा कुछ नहीं लगा) आपको जएसटी भी देना होगा | पीएनबी ने 31 मार्च को अपने ग्राहकों के लिए एक नोटिस जारी किया |