इस वेबसाइट ने दो महीने के भीतर चोरी हुए 3 लाख के करीब फोन का लगाया पता, जानिए खबर
नई दिल्ली | हालही में दूरसंचार विभाग द्वारा “संचार साथी” पोर्टल लांच किया था जो अब उन लोगो के लिए सार्थक बन रहा है जिनकी मोबाइल खों जाती है , जी हाँ अब यह पोर्टल दो महीने के भीतर चोरी हुए 3 लाख के करीब फोन का पता लगा चुका है |मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर पहचान की चोरी, जाली केवाईसी, बैंकिंग धोखाधड़ी भी हो सकती है। लेकिन संचार साथी पोर्टल चंद मिनटों में अब आपकी समस्या हल कर देगा। www.sancharsaathi.gov.in पर इससे जुड़ी सारी जानकारी दी गई हैं।
जानिए इसकी खासियतें ….
1. इस पोर्टल से आप अपने नाम पर पंजीकृत कनेक्शन की जांच कर सकते हैं।
2. जाली या अनावश्यक कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं
3. चोरी या खो गए मोबाइल फ़ोन को ब्लॉक करा जा सकता है।
4. मोबाइल खरीदने से पहले आईएमईआई की सत्यता की जांच की जा सकती है।
इसके अलावा और भी सुविधाएं इसके द्वारा मिल सकती है |