ज़ब रतन टाटा अड़ गए, नहीं दी मंत्री को 15 करोड़ की रिश्वत, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Thursday, October 10, 2024 · Leave a Comment

मुंबई /देहरादून | एक मीडिया साक्षात्कार के समय रतन टाटा ने बताया की एक साथी उद्योगपति थे, जो फ्लाइट में मेरे साथ बगल की सीट पर थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप मंत्री को पैसा क्यों नहीं दे देते हैं? आप जानते हैं कि उसे 15 करोड़ रुपये चाहिए। किसी ने भी कभी मुझसे कोई रकम नहीं मांगी थी।’उन्होंने आगे बताया, ‘… और उस व्यक्ति ने कहा कि आप जानते हैं कि आप लोगों को एयरलाइन चाहिए, नहीं चाहिए क्या? आपको एयरलाइन चाहिए, तो 15 करोड़ दे दीजिए। आपको इससे क्या फर्क पड़ता है? आप भ्रष्टाचार करने से कैसे बचते हैं के जवाब में मैं कहना चाह रहा था कि यह सेल्फ रेग्युलेटिंग होना चाहिए। मैंने उस व्यक्ति को कहा कि आप कभी नहीं समझेंगे। हम ऐसा नहीं करते हैं। उसने मुझे कहा कि आप स्टूपिड हैं। मैंने कहा नहीं, मैं चाहता हूं कि मैं रात को बिस्तर पर इस एहसास के साथ सोने जाऊं कि मैंने हार नहीं मानी।’