जज्बे को सलाम : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की शांति झरिया बनी पहली पैरा एथलीट, जानिए खबर
देहरादून | शांति झरिया बनी पहली पैरा एथलीट राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून उत्तराखंड से भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI Centre Gandhinagar Gujarat) तक पहुंचने वाली अब तक, अपने कोच नरेश सिंह नयाल के साथ पिछले 4 सालों से ट्रेनिंग कर रही थी और कई राष्ट्रीय पदक भी जीते।अब शांति अपनी आगे की ट्रेनिंग गांधीनगर में करेगी। शांति बहुत मेहनती और लगन शील है।उसका लक्ष्य है दौड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने स्पोर्ट्स करियर को आगे बढ़ाना।शांति अब साई (SAI) के कोच नरेश कुमार शर्मा जी के सानिध्य में कोचिंग करेगी।उससे बहुत उम्मीदें हैं और इस सिलेक्शन से शांति के घर वाले भी काफी खुश हैं।शांति बिल्कुल देहात की रहने वाली है।जानकारी हो कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा AICB गुरुग्राम से की तथा कक्षा नवीं से राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय से प्राप्त की।2025 में यहीं से बारहवीं 81.65 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की।





















