जनपग प्रेरणा ट्रस्ट बच्चों संग मनाया होली
Posted by Pehchanexpress Admin on Sunday, March 24, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | आज जनपग प्रेरणा ट्रस्ट सुभाषनगर क्लेमनटाउन द्वारा होली के शुभ अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया जिसमें की ट्रस्ट की तरफ से ज़रूरतमन्द बच्चों को होली के रंग के साथ ही समाजसेवी आभिषेक परमार द्वारा बच्चों को मिठाइयां कोल्ड ड्रिंक तथा खाने का बहुत सारा सामान वितरित किया गया तथा उनके साथ नाचते गाते हुए होली मनाई गई , बच्चों को इस अवसर पर यह बताया गया कि किस प्रकार बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है इस कार्यक्रम में समाजसेवी अभिषेक परमार ट्रस्ट की संस्थापिका सोनिया बेनीवाल , अध्यापिका ममता अग्निहोत्री , अध्यापिका सरिता ज़ख्मोला, समाज सेविका माधुरी बिष्ट , सुषमा पुन , मंजू पार्थयाल जी तथा अन्य लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा बच्चों के साथ इस अवसर को इस त्यौहार को खुशी के साथ मनाया इस अवसर पर काफी बड़ी संख्या में क्लेमनटाउन क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चे शामिल हुए |
भारत विकास परिषद के होली महोत्सव में बच्चों ने नृत्य कला से बिखेरे रंग
भारत विकास परिषद के द्वारा किए गए होली महोत्सव में ट्रस्ट के बच्चों ने बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें बच्चों को सराहा गया साथ ही उत्साहवर्धन हेतु उपहार भी दिए गए और ट्रस्ट के कार्य को सराहनीय शब्दों से परखा गया वो पल ट्रस्ट के बच्चों और हमारे लिए सराहनीय रहा |