जनता एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 22 यात्रियों की मौत, 150 घायल
देहरादून से वाराणसी जा रही (14266) जनता एक्सप्रेस आज रायबरेली के नजदीक बछरावां स्टेशन के पास पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी | इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है जबकि 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा आज सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर हुआ.
इस रेल दुर्घटना में रेल का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. आपको बताते चले की यह ट्रेन देहरादून से वाराणसी की ओर जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही राहत के लिए बचाव दल और मेडिकल टीम को प्रशासन द्वरा रवाना कर दिया गया . रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर मदद भेज दी गई है.
उन्होंने आगे कहा की आगे जो जो जानकारी उन्हें मिलती रहेगी वह मिडिया के साथ साझा करते रहेंगे |दुर्घटना की तुरंत बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है जिसमे मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया है.
दुर्घटना के शिकार घायलों को बछरावां के प्राथमिक केंद्र में रखा गया है जबकि अन्य को रायबरेली तथा लखनऊ भेजा जा रहा है. रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में भी डॉक्टर मामूली रूप से घायलों का इलाज कर रहे हैं |हादसे के बाद रेलवे ने अग्रलिखित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं-
लखनऊ- 09794830973, प्रतापगढ़- 0534-2223830, बरेली- 0535-2558161, 2558162, वाराणसी- 0542-2503814 बछरावां- 09794845621.