जरदारी की बेटी भी आएगी राजनीति में
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी और उनके पुत्र बिलावल के बीच मतभेदों की खबरों के बीच पाकिस्तान की राजनीति से यह खबर आई है है | अब उनकी पुत्री भी राजनीति में कदम रखने वाली है |गौरतलब है की बिलावल भुट्टो को भी जरदारी पिछले वर्ष राजनीति में लाये थे ताकि उनकी माँ बेनजीर भुट्टो के नाम पर उन्हें वोट मिल सके, परन्तु उन्होंने पार्टी के मामलों से निपटने को लेकर जरदारी से विवाद कर लिया | जिसके बाद पिता जरदारी को राजनीति में एक और भुट्टो नाम के सहारे की तलाश थी |
पीपीपी के सूत्रों की माने तो जल्दी ही पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी अपनी बेटी बख्तावर को राजनीति में लाने का एलान करने वाले है | पीपीपी को लगता है की पाकिस्तान में उनको शायद अब बख्तावर वो मुकाम दुबारा हासिल करवा सके जो कभी बेजनीर भुट्टो के समय हुआ करता था |